Jharkhand e-Kalyan Scholarship Online Application 2021 : नमस्कार आज आपके साथ यहाँ हम बताने जा रहे है. झारखण्ड छात्रवृति आवेदन के जो की सर्कार की तरफ से जारी कर दिया गया है. जिसका छात्र लोगो को बहोत बेसब्री से इंतजार था.
आवेदा कैसे करे , कागजात कोनसा लगता है , आवेदन प्रकिर्या क्या है. इसके बारे में हम यहाँ आपको पूरी जानकारी देने वाले है. eKalyan Application Process, Document Required, Last date, Link
e-Kalyan Scholarship Application Form
Jharkhand Scholarship 2021 यहाँ हम आपको पूरी डिटेल्स में जानने वाले है. की झारखण्ड में छात्र बिरधि की अबेदन पत्र फॉर्म कैसे भरा जाता है. इसमें किन-किन चीजो की जरुरत होती है. निचे दिए गए जानकारी से आप अपना छात्रवृति अबेदन फॉर्म आराम समय में भर सकते है. eKalyan portal अबेदंकारने के लिए आपको झारखण्ड राज्य से सबसे पहले जाती, आय, अवास्य प्रमाण पत्र की जरुरत लगती है. अगर आप जाती, आय, अवास्य प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना पाए है तो इसके लिए जल्दी से आवेदन करे आपका प्रमाण पत्र बनने के बाद ही Online Apply Kar sakte hai.
Eligibility
- झारखण्ड राज्य के लोकल और अस्थाई निवासी ही इसके लिए आवेदन कर सकते है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम परिवारिक आय 2.5 लाख तक होनी चाहिए।
- ओबीसी OBC श्रेणी के लिए अधिकतम परिवारिक आय 1.5 लाख तक होनी चाहिए।
- यह छात्रवृति योजना केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब श्रेणी के लिए लागू होती है।
- इस Jharkhand छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से उपर किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर ले सकते हैं।
इस बार सभी छात्र को छात्र बिरधि मिलने की उम्मीद है क्यों की इस बार आवेदन पत्र की समय सिमा बहोत दिन तक बढ़ा दिया गया है।
अवश्यक कागजात Important Documents
- मैट्रिक का मार्कशीट (10th)
- जाती प्रमाण पत्र (Online )
- आय प्रमाण पत्र (Online, Income Certificate should be from 1 April 2020 )
- निवास प्रमाण पत्र (ऑनलाइन)
- School/College का बोनाफईड सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पछले साल का मार्कशीट
- एक रंगीन फोटोग्राफ
Important Dates
Starting Date to Apply Online 01/08/2021
Last Date to Apply Online 30/09/2021
Important Links
Apply Online Registration | Login
Notification click here
Official Website click here
DATE BADHEGA KYA
han badhega
2020 me ekalyan form fill up ka date ayga ya nahi
apply start o gaya hai