आज हम यहाँ PM SVANidhi Yojana की पूरी जानकारी यहाँ बताने जा रहे है। इस योजना से हम बिना गारंटी का Loan कैसे ले सकते है।
कैबिनेट की मीटिंग के बाद सरकार ने पीएम स्वानिधि योजना शुरू करने का एलान किया है। इस योजना से लोगो को अपनी ब्यबसा को बढ़ने के लिए सर्कार अपनी तरफ से बिना कोई साबुत के लोन दिया जायेगा।
इस योजना का लाभ रेहड़ी पटरी वालों और छोटी मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को मिलेगा। अभी के समय में इस तरह का माहौल है लोगो के पास खाने तक के पैसे खत हो चुके है है।
गरीब लोग जो ठेला लगा के अपना धंदा करते थे उसको बचने के लिए भारत सरकार ने ये फैशला लिया है। अब इसमें आप Online Apply कर सकते है।
लोकडोन के कारन भारत की अर्थ्ब्यबस्था को बहोत नुकसान हुआ है और सरकार इसको पटरी में लाने के लिए हरसंभव कोसिस किया जा रहा है। जैसे की 20 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज का एलन भी सरकार द्वारा पहले ही किया जा चूका है।
कोण-कोण ले सकता है इस योजना का लाभ
इस योजना से फिर से ठेले बाले अपना दुकान सुरु कर सकेंगे। सड़क किनारे सभी ठेला लगा के अपना ब्यबसाय चलने बाले को इसका लाभ मिलेगा इसके बाद यहाँ भी मन जा रहा है की फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं.
आपको ये भी बताते चले की सड़क किनारे ठेला बालो को ये Loan सरकार बीए ब्याज का देगा मतलब ब्याज सरकार अपनी तरफ से देगा।
कैसे मिलेगा इसका लाभ
PM SVANidhi Yojana का लाभ लेने के लिए आपको Online Apply करना होगा। इसके बाद इसका पैसा आपके कहते में दिया जायेगा।
इस लोन को अगर आप समय में एक साल के अंदर चूका देते है तो इसका ब्याज सरकार अपनी तरफ से सब्सिडी के माध्यम से देगा। आपको सिर्फ मूल धन चुकाना होगा।
Scheme के तहत कितना Loan मिलेगा
योजना के तहत सभी बेंडर 10000 तक का लोन ले सकता है और इस राशि को एक साल के भीतर किस्त द्वारा लोटा सकते है।
ये बेहत आसान सरतो के साथ लोन दिया जायेगा इसमें किसी गरंटी की जरुरत नहीं होगी ये एक तरह का रिस्क फ्री लोन होगा।
इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7 फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा। साथ ही आपको बता दे की इस योजना के तहत किसी तरह का जुर्माने की प्रबधन नहीं है।
PM SVA Nidhi Yojana Online Apply
इसके लिए सरकार Online आवेदन की ब्यबस्था देगा। हम इसके लिए Mobile App या Web Portal से इसके लिए आवेदन कर सकते है। बताते चले की सीके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी सरकार सीधे लोन का रुपया आपके कहते में देगा।
इसके लिए जो 22 March से पहले से वेंडर लगा के अपना धंदा कर रहे थे उसी को इसका लाभ मिलेगा।
अभी तक इतनी ही जानकारी इसका सामने आया है। इसके बारे और भी जानकारी के लिए Pragya Kendra वेबसाइट में आते रहे।